इन्दौर से जब महेश्वर जाते हैं तो रास्ते में मानपुर पड़ता है। यहां से एक रास्ता शीतला माता के लिये जाता है। कार पार्क करके कुछ ही दूरी पर प्राकृतिक दृश्य हमारे मन को भाने लगते है, और हम इन्हे देख के मोहित होने लगते है |
कुछ सीढ़ियों नीचे उतरते ही एक छोटा पुल दिखता हैं जिसके नीचे एक झरना बहता हैं, कुछ लोग उसमे अपनी फोटो क्लिक करवा रहे थे ,और कुछ लोग उसमे खेल रहे थे , फिर नीचे जाने के बाद एक प्राकृतिक रूप से बना शीतला माता का मंदिर मिलता है जिसे देखकर मन खुश हो गया |
उसके बाद कुछ ही दूरी पर एक छोटी नदी ओर सामने से करीब 100 फिट ऊपर से गिरता पानी, बहुत से लोग नहाते हुए और कही कोई अपने परिवार के साथ सेल्फ़ी लेते हुए ,बहुत ही मनोरम दृश्य था |
आप भी इंदौर से प्राइवेट टैक्सी करके या दोस्तों के साथ बाइक से जा सकते है |
Comments